गुरुवार, 24 सितंबर 2020

संस्कृत में वाक्याभ्यास

संस्कृत में वाक्याभ्यास
----------------------------

(१)चलती रेलगाड़ी/चलती हुई रेलगाड़ी=चलद् रेलयानम् 
(२)गरजते बादल/गरजते हुए बादल=गर्जन् मेघ:।
_____________________
(१)टूटी हुई कुर्सी=त्रुटितासनम्।
(२)मुर्झाए हुए फूल=म्लायितपुष्पम्।
(३)थका हुआ आदमी=श्रान्तपुरुषः।
(४)हारी हुई सेना=पराजितसेना।
______________________
(१)हल्का-हल्का बुखार=अल्पज्वरः।
(२)लाल-लाल कमीज=रक्तवर्णमययुतकम्।
(३)मीठा-मीठा सुगन्ध=मधुर-मधुर-सुगन्धिः|
(४)मन्द-मन्द मुस्कान=मन्द-मन्द हसनम्।
------------------------------------
(१)वह लम्बी है=सा उन्नता अस्ति।(यहां पर लम्बाई को पसंद किया जाता है)
(२)वह ज्यादी लम्बी है=सा अति उन्नता अस्ति।(यहां पर लम्बाई को नहीं पसंद किया जाता है)
-----------------------------------
गरम-गरम एक ऐसा गुण है जिसे लोग पसन्द करते हैं।बहुत गरम ऐसा गुण है जिसे हमलोग नहीं पसंद करते हैं।

(१)मैं गरम-गरम चाय पसंद करता हूं=मह्यं उष्णं चायं रोचते।
 (२)चाय बहुत गरम है=चायम् अत्युष्णमस्ति ।
---------------------------------
(१)एक जोड़ा जूता=पादुकायुगलम्।
(२)एक लाख लोग=एकलक्षजना:/एकलक्षमिता जना:।
(३)दर्जनों कलमें=द्वादशा: लेखन्य:।
(४)एक दर्जन कलमें=लेखनीद्वादशैकम्।
(५)दो दर्जन कलमें=द्वे द्वादशौ लेखन्यः
----------------------------------
 (१)उसे दो सौ रूपए हैं=तस्य द्विशतकं रूप्यकाणि सन्ति।
(२) यहां पांच हजार लोग हैं=अत्र पञ्चसहस्रं जना: सन्ति।
(३)यहां सैकड़ों लोग हैं=अत्र शतकानि जना: सन्ति।
(४)यहां हजारों लोग हैं=अत्र सहस्राणि जना: सन्ति।

कोई टिप्पणी नहीं:

बालकस्य दिनचर्या

बालकस्य दिनचर्या एकस्मिन् रमणीये ग्रामे सोमः नाम एकः बुद्धिमान् बालकः वसति स्म। तस्य गृहं वृक्षैः परिवृतम् आसीत्। सः प्रतिदिनं ब्राह्ममुहूर्...